बाजार में तेजी जारी, सैंसेक्स 131 अंक बढ़कर 28474.38 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 11:48 AM (IST)

मुंबई: शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख जारी रहा। शुरुआती कारोबार में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक एक बार फिर 8,800 अंक से ऊपर निकल गया जबकि बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 131 अंक ऊंचा रहा। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.90 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 8,800.25 अंक पर रहा जबकि बीएसई सैंसेक्स 131.37 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 28,474.38 अंक पर पहुंच गया।

सैंसेक्स में पिछले दो दिन के दौरान 560.76 अंक की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। क्षेत्रवार सूचकांक में भी बढ़त का रख रहा। बैंकिंग और स्वास्थ्य क्षेत्र के सूचकांक शुरुआती दौर में 1.08 प्रतिशत तक ऊंचे रहे। शेयर ब्रोकरों के अनुसार लगातार विदेशी निवेश प्रवाह बना रहने और घरेलू वित्त संस्थानों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा। जापान का निक्केई सूचकांक 0.79 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.18 प्रतिशत ऊंचा रहा। हांग-कांग का हैंग सेंग सूचकांक भी मामूली ऊंचा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News