तेलंगाना में लॉकडाउन आरंभ : सब्जियां, आवश्यक सामान की खरीदारी करने निकले लोग

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 02:08 PM (IST)

हैदराबाद, 23 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए 31 मार्च तक तेलंगाना सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण हैदराबाद एवं अन्य स्थानों पर आम लोग सोमवार सुबह जनता कर्फ्यू समाप्त होते ही आवश्यक सामान खरीदने निकले।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा आहूत 24 घंटे के ‘जनता कर्फ्यू’ के सोमवार छह बजे समाप्त होते ही लोग सब्जियां एवं आवश्यक सामान लेने निकले।

शहर में एरागड्डा के रायथू बाजार (सरकार द्वारा संचालित सब्जी बाजार) में कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि सब्जियां ऊंचे दामों पर बेची जा रही हैं।

मुख्यमंत्री राव ने रविवार को 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी और लोगों से घरों में रहने के लिए कहा था। राज्य में रविवार को छह नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

सरकारी आदेश के अनुसार आवश्यक सामान की ढुलाई को छोड़कर राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। सरकारी बसों, हैदराबाद मेट्रो, टैक्सी और ऑटो रिक्शा समेत किसी सार्वजनिक परिवहन सेवा की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News