दवा, अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए पीएलआई योजना लाने की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि दवा और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाने की योजना है।

उन्होंने दवा-चिकित्सा उपकरण उद्योग से सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाले उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, ताकि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा की जा सके।

मांडविया ने दवा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ''''गरीब-किसान की समर्थक है, लेकिन उद्योग के अनुकूल भी है।''''
उन्होंने साथ ही जोड़ा कि सभी नीतियों को उद्योग और अन्य संबंधित पक्षों के साथ व्यापक परामर्श के बाद तैयार किया जा रहा है।

मांडविया ने कहा कि भारत ''दुनिया की फार्मेसी'' है और उद्योग को नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखने के लिए दुनिया भर में हो रहे बदलाव के बारे में जागरूक रहने तथा नवाचारों पर ध्यान देने की जरूरत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News