ऑडियो-विजुअल, गेमिंग, कॉमिक्स क्षेत्र में अवसरों से बच्चों को अवगत कराएंः सूचना प्रसारण सचिव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 06:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने छात्रों को ऑडियो-विजुअल, गेमिंग एवं कॉमिक्स (एवीजीसी) क्षेत्र में मौजूद अवसरों से अवगत कराने की मंगलवार को वकालत करते हुए कहा कि इससे वे अपने रचनात्मक कौशल को निखारकर इस उभरते हुए क्षेत्र में करियर बना पाएंगे।
चंद्रा ने ऑडियो-विजुअल, गेमिंग एवं कॉमिक्स नीतियों के मसौदे पर आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला एवं परामर्श सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि एवीजीसी क्षेत्र ने हाल के समय में अभूतपूर्व दर से वृद्धि की है और इसके आने वाले दशक में बहुत तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बच्चों को सही उम्र में सही चीजों तक पहुंच देना जरूरी है ताकि उन्हें अपना रचनात्मक कौशल निखारने का मौका मिले और वे आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।
सूचना एवं प्रसारण सचिव ने एवीजीसी उद्योग के भावी परिदृश्य का खाका खींचते हुए कहा कि यह इस समय उसी स्थिति में है जैसा वर्ष 2000 के दशक में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आईटी उद्योग की ही तरह व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।
उन्होंने सभी संबद्ध पक्षों से मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं को हुनरमंद बनाने वाला सही ढांचा मुहैया कराना होगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
चंद्रा ने ऑडियो-विजुअल, गेमिंग एवं कॉमिक्स नीतियों के मसौदे पर आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला एवं परामर्श सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि एवीजीसी क्षेत्र ने हाल के समय में अभूतपूर्व दर से वृद्धि की है और इसके आने वाले दशक में बहुत तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बच्चों को सही उम्र में सही चीजों तक पहुंच देना जरूरी है ताकि उन्हें अपना रचनात्मक कौशल निखारने का मौका मिले और वे आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।
सूचना एवं प्रसारण सचिव ने एवीजीसी उद्योग के भावी परिदृश्य का खाका खींचते हुए कहा कि यह इस समय उसी स्थिति में है जैसा वर्ष 2000 के दशक में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आईटी उद्योग की ही तरह व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।
उन्होंने सभी संबद्ध पक्षों से मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं को हुनरमंद बनाने वाला सही ढांचा मुहैया कराना होगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।