जेम पोर्टल से सार्वजनिक खरीद चालू वित्त वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये के पार

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की खरीदारी बढ़ने के कारण सरकारी पोर्टल जेम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद वित्त वर्ष 2022-23 में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रही।

केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए नौ अगस्त, 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम) पोर्टल शुरू किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''''बेहतरीन! गवर्नमेंट ई-मार्केट ने हमें भारत के लोगों की ऊर्जा और उद्यम की एक झलक दी है। इसने कई नागरिकों के लिए समृद्धि और बेहतर बाजार सुनिश्चित किया है।''''
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि जेम खरीदारों और विक्रेताओं के लिए एक विश्वसनीय मंच के रूप में उभर रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News