जगन रेड्डी ने की सीतारमण से मुलाकात, लंबित कोषों को जल्द जारी करने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 01:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उनसे राज्य के लंबित कोषों को जल्द जारी करने का अनुरोध किया।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। इसमें रेड्डी ने गोदावरी नदी पर पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए 55,657 करोड़ रुपये के लागत अनुमान को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया। इसके अलावा, राज्य पर आर्थिक दबाव को दूर करने के लिए सभी लंबित वित्तीय कोष को भी जल्द मंजूरी देने की बात कही।

इससे पहले, बुधवार को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के लंबित प्रावधानों को जल्द लागू करने का अनुरोध किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News