ओएनडीसी पर रेस्तरांओं का सबसे बड़ा मंच बना मैजिकपिन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 02:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) खुदरा विक्रेताओं के मंच मैजिकपिन ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी)’ के साथ पंजीकरण कराया है और इसने अपने मंच पर देशभर में 22,000 रेस्तरांओं को जोड़ा है। एक संयुक्त बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

लाइट्सस्पीड वेंचर समर्थित इस ई-कॉमर्स कंपनी की योजना अगले तीन महीने में ओपन नेटवर्क से और पांच हजार रेस्तरांओं को जोड़ने की है।

बयान में कहा गया, ‘‘मैजिकपिन अब ओएनडीसी नेटवर्क पर रेस्तरांओं का सबसे बड़ा समूह है, इससे 22,000 रेस्तरां पहले ही जुड़ चुके हैं। इनमें से 7,000 से अधिक रेस्तरां दिल्ली-एनसीआर में और 6,500 से अधिक बेंगलुरु में हैं।’’
ओएनडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी कोशी ने कहा, ‘‘कुछ ही सप्ताह के भीतर नेटवर्क पर मैजिकपिन से 20,000 से ज्यादा रेस्तरां जुड़ गए और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।’’
मैजिकपिन के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंशू शर्मा ने कहा, ‘‘ऑफलाइन खुदरा विशेषकर स्थानीय स्तर के विक्रेता तो भारत की जान हैं। मैजिकपिन इस परिवेश को ऑनलाइन ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News