राजीव चंद्रशेखर ने बिल गेट्स से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात कर भारतीय प्रौद्योगिकी समाधानों एवं कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े मसलों पर चर्चा की।

बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख गेट्स इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार भारत आए हैं।

गेट्स के साथ मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा कि इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी समाधानों के अलावा कृत्रिम मेधा से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘गेट्स ने मुझे अपनी किताब की एक प्रति भी दी।’’
इस बीच गेट्स ने जुझारू एवं समावेशी अर्थव्यवस्था पर एक आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए डिजिटल पहचान प्रणाली आधार, इसके भुगतान ढांचे और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में अधिक लोगों को शामिल करने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News