जिंसों की लागत घटी, कुछ श्रेणियों में कीमतों में गिरावट की उम्मीद: गोदरेज कंज्यूमर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:54 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सीतापति ने कहा कि हाल के महीनों में जिंसों की लागत में ''तेजी से'' गिरावट आई है, मार्जिन की स्थिति अब ''काफी बेहतर'' है और बिक्री की मात्रा में सुधार की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि साबुन जैसी कुछ श्रेणियों में कीमतों में गिरावट से बिक्री सुधरने में मदद मिली है।

सीतापति ने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में, पामतेल जैसी कई वस्तुओं की कीमतों में सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार में जो मुद्रास्फीति है, वह छह से आठ महीने पहले की उच्च कीमतों का परिणाम है।

सीतापति ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक वस्तुओं की स्थिति में सुधार नहीं होता है, निकट से मध्यम अवधि में कीमतों में वृद्धि के आसार नहीं है। अभी साबुन समेत सभी श्रेणियों में कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।’’
अब उच्च मुद्रास्फीति परिदृश्य दूर हो गया है और कंपनी निश्चित रूप से मात्रा में वृद्धि की उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा, ''''अगले कुछ महीनों में बेहतर मात्रा के साथ मूल्य में कमी आने की उम्मीद है।’’
सीतापति को उम्मीद है कि खपत वापस आएगी और उद्योग को ''अगले नौ से 12 महीनों में बेहतर समय'' देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा, ''''निश्चित रूप से, सभी जिंसों की लागत तेजी से घटी है, लेकिन वे अभी भी कुछ साल पहले की तुलना में अधिक हैं। हालांकि यह पिछले साल मार्च और अप्रैल की उच्च स्तर की तुलना में बहुत कम हैं।''''




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News