मेटावर्स के व्यापक उपयोग में आठ से दस वर्ष का समय लगेगा: नैसकॉम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 10:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) मेटावर्स प्रौद्योगिकी को अपनाने में शुरुआती तौर पर मजबूती दिख रही है लेकिन इसका व्यापक तौर पर इस्तेमाल आठ से दस वर्ष में ही होना संभावित है। उद्योग संगठन नैसकॉम ने एक रिपोर्ट में यह कहा।

मेटावर्स प्रौद्योगिकी डिजिटल और प्रत्यक्ष दुनिया का मेल है। यह दोनों के एक साथ काम करने में मदद देती है।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नैसकॉम) और मैकिंजे की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘मेटावर्स को व्यापक तौर पर अपनाने में आठ से दस साल का वक्त लग सकता है। हां, शुरुआती तौर पर इसका उपयोग मजबूती से हो रहा है।’’
इस रिपोर्ट में प्रौद्योगिकी को अपनाए जाने से जुड़े अहम रूझानों, मेटावर्स के संभावित उपयोग और सेवा प्रदाताओं के लिए अवसरों पर गौर किया गया। इसके मुताबिक 2030 तक खुदरा, विनिर्माण, मीडिया, स्वास्थ्य देखभाल, दूरसंचार, पेशेवर सेवा एवं बैंकिंग मेटावर्स के उद्यम में प्रमुख रूप से उपयोग करने वाले क्षेत्र होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News