गोदरेज एंड बॉयस ने अनिल जी वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:56 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने मंगलवार को अनिल जी वर्मा को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
गोदरेज एंड बॉयस (जी एंड बी) ने एक बयान में कहा कि वर्मा को कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष के उनके पिछले पद से सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया है। यह कंपनी उपकरण, फर्नीचर और ताले जैसे उपभोक्ता सामान बनाती है।
बयान के अनुसार, ‘‘संगठनात्मक संरचना में यह परिवर्तन संगठन के लिए एक बड़े पुनर्गठन अभ्यास के हिस्से के रूप में किया गया है।’’ गोदरेज एंड बॉयस का वित्त वर्ष 2021-22 में 12,520 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। कंपनी में 14,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News