इलेक्ट्रिक इंजन विनिर्माण परियोजना के लिए सीमेंस ने लगायी सबसे कम बोली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस 9000 ‘हॉर्स पॉवर’ के 1,200 इलेक्ट्रिक इंजन के विनिर्माण को लेकर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इनका विनिर्माण गुजरात के दाहोद में किया जाएगा जिसमें 20,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

भारतीय रेलवे ने दाहोद में 9000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के विनिर्माण एवं देखरेख के लिए इस वर्ष अप्रैल में निविदा निकाली थी।

कंपनी ने बीएसई दी सूचना में कहा, ‘‘सीमेंस लिमिटेड भारत के गुजरात राज्य के दाहोद में 9000 एचपी इलेक्ट्रिक इंजन परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले कंपनी के रूप में उभरी है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला अप्रैल में रखी थी। इस परियोजना के तहत दाहोद स्थित कारखाने में 2023-24 से 2033-34 के बीच 11 वर्ष में 1,200 इंजन का विनिर्माण किया जाएगा।

सफल बोलीदाता पहले वर्ष में पांच इंजन की आपूर्ति करेगा और दूसरे वर्ष में 35 इंजन देगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News