धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ को दूसरे दिन 5.97 गुना अभिदान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 08:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) धर्मज क्रॉप गार्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 5.97 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 251.14 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 80,12,990 शेयरों की पेशकश पर 4,78,68,720 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को सबसे अधिक 8.74 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 7.75 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 76 प्रतिशत अभिदान मिला है।

धर्मज क्रॉप के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन पूर्ण अभिदान मिल गया था।

आईपीओ में 216 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये गये है। इसके अलावा 14,83,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (पेशकश) लाई गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

धर्मज क्रॉप गार्ड ने एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News