बॉश को दूसरी तिमाही में 372.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 06:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश ने मंगलवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसने 372.4 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 372 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बॉश ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 3,662 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,918 करोड़ रुपये थी।

बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा कि वाहन बाजार में लगातार सुधार की वजह से मांग में हुई बढ़ोतरी के कारण इस तिमाही में प्रदर्शन मजबूत रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News