मारुति सुजुकी का उत्पादन सितंबर में दोगुना से अधिक होकर 1,77,468 इकाई पर

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 05:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का सितंबर, 2022 में वाहन उत्पादन दोगुना से अधिक होकर 1,77,468 इकाई पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मारुति ने सितंबर, 2021 में कुल 81,278 इकाइयों का उत्पादन किया था।

एमएसआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि पिछले माह में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा।

कंपनी ने इस प्रभाव को कम करने के लिए हरसंभव उपाय किये।

मारुति ने कहा, ‘‘हालांकि सितंबर, 2021 में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी से उत्पादन की मात्रा प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई थी।''''
पिछले महीने कुल यात्री वाहनों का उत्पादन 1,73,929 इकाई रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 77,782 इकाई रहा था।

यात्री कारों का उत्पादन भी पिछले महीने बढ़कर 1,31,258 इकाई हो गया।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों का उत्पादन 29,811 इकाई रहा। सितंबर, 2021 में यह 21,873 इकाई था।

इस अवधि के दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों सुपर कैरी का उत्पादन मामूली बढ़कर 3,539 इकाई रहा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News