लोहिया कॉर्प ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 04:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) तकनीकी वस्त्रों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी बनाने वाली कंपनी लोहिया कॉर्प ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज का मसौदा जमा कराया है।
बृहस्पतिवार को जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 3,16,95,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

कानपुर स्थित लोहिया कॉर्प तकनीकी वस्त्रों के उत्पादन में उपयोग की जाने वाली मशीनरी और उपकरण बनाती है।

कंपनी की परिचालन आय पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 2,237.48 करोड़ रुपये हो गई। वहीं इस अवधि में इसका शुद्ध लाभ भी बढ़कर 160.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News