एफडीआई इक्विटी प्रवाह अप्रैल-जून के दौरान छह प्रतिशत घटकर 16.59 अरब डॉलर पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 09:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) देश में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी प्रवाह छह प्रतिशत घटकर 16.59 अरब डॉलर रह गया।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने बुधवार को जारी अपने आंकड़ों में यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान देश में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 17.56 अरब डॉलर था।

वहीं, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती तीन माह के दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 22.34 अरब डॉलर रहा। इसमें इक्विटी प्रवाह, आय का फिर निवेश और अन्य पूंजी शामिल है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 22.52 अरब डॉलर था।

अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 5.7 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ सिंगापुर शीर्ष निवेशक के रूप में उभरा।
मॉरीशस से इस अवधि के दौरान 2.4 अरब डॉलर, संयुक्त अमीरात अरब से 2.2 अरब डॉलर, नीदरलैंड से एक अरब डॉलर और जापान से 85.1 करोड़ डॉलर का निवेश आया।

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सर्वाधिक 3.5 अरब डॉलर का एफडीआई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में आया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News