सड़क हादसों के पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा प्रदान करने पर काम कर रही है सरकार : अरमाने

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 06:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने बुधवार को कहा कि सरकार सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निकटतम स्थान पर ‘तत्काल चिकित्सा’ (ट्रॉमा) प्रदान करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है।

अरमाने ने ‘प्रौद्योगिकी और सड़क संचालन पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन’ में कहा कि दुर्घटना होने के बाद पीड़ितों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कोई अधिक जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘हमें सड़क सुरक्षा पर बहुत काम करने की जरूरत है। हम सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निकटतम स्थान पर तत्काल चिकित्सा प्रदान करने पर काम कर रहे हैं।’’
सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 के दौरान देशभर में 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं में कुल 3,48,279 लोग घायल हुए और इसमें से 1,31,714 लोगों की मौत हो गई।
अरमाने ने कहा कि आर्थिक वृद्धि तब होती है जब राजमार्ग अच्छे होते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News