आईएसए ने क्यूबा में 1,150 मेगावॉट की सौर परियोजना के लिए निविदा निकाली

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 04:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) ने क्यूबा में 1,150 मेगावॉट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए क्यूबा सरकार के साथ साझेदारी में एक निविदा निकाली है।

आईएसए ने एक बयान में कहा कि परियोजना की स्थापना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी को परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता बनाया गया है।

यह परियोजना 2,100 मेगावॉट की सौर परियोजनाओं को लागू करने की क्यूबा की योजना का हिस्सा है। यह आईएसए के व्यापक सौर पार्क कार्यक्रम में से भी पहली परियोजना है।
आईएसए के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा कि संगठन के पास लातिनी अमेरिका, अफ्रीका और एशिया में सौर पार्क की कई परियोजनाएं हैं और क्यूबा में यह परियोजना कई निविदाओं में से पहली है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News