एसबीआई का पहली तिमाही में मुनाफा सात फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 04:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ सात फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपये रहा है। आय घटने से बैंक का लाभ भी कम हुआ है।

एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी।

बैंक का परिचालन लाभ भी 33 फीसदी कम होकर 12,753 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 18,975 करोड़ रुपये था। हालांकि ब्याज से प्राप्त आय पिछले वर्ष के 65,564 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 72,676 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही शुद्ध ब्याज आय भी बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 27,638 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में बैक का शुद्ध ब्याज मार्जिन पहले के 3.15 फीसदी से बढ़कर 3.23 फीसदी हो गया।

बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर समीक्षाधीन तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया।

इस वजह से फंसे कर्ज के लिए प्रावधान कम किया गया जो 4,268 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष यह 5,030 करोड़ रुपये था।

समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 7,325.11 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 7,379.91 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय अप्रैल-जून, 2021 के 93,266.94 करोड़ रुपये से बढ़कर अप्रैल-जून, 2022 में 94.524.30 करोड़ रुपये हो गई।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News