बीपीसीएल को ब्राजील में 1.6 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की मंजूरी मिली

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 06:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजानिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को ब्राजील के एक तेल ब्लॉक में 1.6 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बीएम-एसईएएल-11 के विकास के लिए बीपीसीएल की अनुषंगी कंपनी भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (बीपीआरएल) द्वारा इस अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है। बीएम-एसईएएल-11 ब्राजील की रियायती परियोजना है।
बयान के अनुसार, इस ब्लॉक में 2026-27 से उत्पादन शुरू होगा। बीपीआरएल के पास इस ब्लॉक में 40 प्रतिशत जबकि ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास की शेष 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस ब्लॉक में अभी तक तेल की कई खोज की गई है, जिसे अब विकसित किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News