डिगबोई रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने पर 740 करोड़ रुपये का निवेश करेगी आईओसी

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 09:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) असम के डिगबोई में देश की सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने के लिए 740 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
आईओसी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 740.20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से डिगबोई तेल शोधन क्षमता को सालाना 6.5 लाख टन से बढ़ाकर 10 लाख टन करने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस परियोजना के अक्टूबर, 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। क्षमता विस्तार से डिगबोई रिफाइनरी की लाभप्रदता में भी सुधार होगा।’’
डिगबोई रिफाइनरी 11 दिसंबर, 1901 को चालू की गई थी।
यह भारत की सबसे पुरानी रिफाइनरी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News