दिल्ली में माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ आंदोलन करेगा कैट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली में मध्यम एवं भारी माल वाहनों के प्रवेश पर पांच महीने के प्रतिबंध के खिलाफ 10 जुलाई से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का हवाला देते हुए मध्यम एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर राज्य में अक्टूबर से पांच महीने के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।
कैट ने इस मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली के व्यापार संघों की बैठक बुलाई। इस बैठक में अखिल भारतीय परिवहन कल्याण संघ और दिल्ली परिवहन संघ के नेताओं ने भी भाग लिया।
कैट ने कहा, ‘‘बैठक में जोर देकर कहा गया कि यदि दिल्ली सरकार प्रतिबंध के अपने आदेश को वापस नहीं लेती है, तो दिल्ली के व्यापारियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। व्यापारियों को पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जाकर कारोबार करना होगा और इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार होगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News