वाणिज्यिक रियल एस्टेट के टिकाऊ विकास में बेंगलुरु एशिया-प्रशांत में 14वें स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 09:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) वाणिज्यिक अचल संपत्ति के विकास में पर्यावरण अनुपालन को लेकर बेंगलुरु एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शीर्ष 20 शहरों की सूची में 14वें स्थान पर है।
नाइट फ्रैंक के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वाणिज्यिक अचल संपत्ति में पर्यावरण संबधी विकास के मामले में सिंगापुर, सिडनी, वेलिंगटन, पर्थ और मेलबर्न शीर्ष पांच शहरों में शामिल हैं।
एशिया-प्रशांत के पर्यावरण अनुपालन सूचकांक 2021 के अनुसार शीर्ष 20 टिकाऊ शहरों की सूची में भारत के चार शहरों ने भी जगह बनाई है। इसमें बेंगलुरु के अलावा दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई भी शामिल हैं। दिल्ली 17वें, हैदराबाद 18वें और मुंबई 20वें स्थान पर है।

सूचकांक में शहरीकरण दबाव, जलवायु जोखिम, कार्बन उत्सर्जन और सरकार की पहल जैसे मापदंडों के आधार पर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 36 शहरों का मूल्यांकन किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News