उत्तरी क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 77,091 मेगावॉट पहुंची
punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 08:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) देश के उत्तरी भाग में बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को रिकॉर्ड 77,091 मेगावॉट पहुंच गयी। बिजली मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंगलवार 28 जून को उत्तरी क्षेत्र में 173.7 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड ऊर्जा खपत के साथ बिजली की अधिकतम मांग 77,091 मेगावॉट पहुंच गयी।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिकतम मांग क्रमश: 15,850 मेगावॉट, 14,002 मेगावॉट, 12,540 मेगावॉट और 7,528 मेगावॉट रही।
बयान के अनुसार पंजाब और दिल्ली में बिजली खपत रिकॉर्ड क्रमश: 32.64 करोड़ यूनिट और 15.35 करोड़ यूनिट रही।
पूर्वी क्षेत्र में भी 27 जून (सोमवार) को रिकॉर्ड 26,096 मेगावॉट बिजली की मांग रही।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंगलवार 28 जून को उत्तरी क्षेत्र में 173.7 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड ऊर्जा खपत के साथ बिजली की अधिकतम मांग 77,091 मेगावॉट पहुंच गयी।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिकतम मांग क्रमश: 15,850 मेगावॉट, 14,002 मेगावॉट, 12,540 मेगावॉट और 7,528 मेगावॉट रही।
बयान के अनुसार पंजाब और दिल्ली में बिजली खपत रिकॉर्ड क्रमश: 32.64 करोड़ यूनिट और 15.35 करोड़ यूनिट रही।
पूर्वी क्षेत्र में भी 27 जून (सोमवार) को रिकॉर्ड 26,096 मेगावॉट बिजली की मांग रही।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यूपी में कांग्रेस का 2024 आम चुनावों के लिए सक्रिय होना अभी बाकी, अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर मंथन

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन 4 देशों में भी मनाया जाता है Independence Day का जश्न

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

बदला समीकरण : राहुल की वापसी से Shubman Gill का बदलेगा क्रम, यह बल्लेबाज होगा पीछे