साएरा इलेक्ट्रिक ने 350 करोड़ रुपये के निवेश से हरियाणा में आधुनिक कारखाना लगाया

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली साएरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (एसईएपीएल) ने 350 करोड़ रुपये के निवेश से हरियाणा के बावल में नया आधुनिक उत्पादन संयंत्र लगाया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पांच एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस कारखाने की दोपहिया वाहनों की सालाना उत्पादन क्षमता दो लाख और तिपहिया वाहनों की उत्पादन क्षमता 36,000 इकाई है।
यह कारखाना अमेरिकी मोटरसाइकिल विनिर्माता हार्ले डेविडसन का देश में पहला उत्पादन संयंत्र था।
बयान के अनुसार कारखाने में कुल 350 करोड़ रुपये निवेश किया गया है। इस संयंत्र में फिलहाल 100 लोग काम कर रहे हैं और इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाकर 500 की जायेगी।
साएरा इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नितिन कपूर ने कहा, ‘‘ राजस्थान के भिवाड़ी में पहले से हमारा एक संयंत्र है। बावल में एक और आधुनिक संयंत्र की स्थापना से हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और हम देश में पर्यावरण अनुकूल परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News