फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 6.07 करोड़ ब्याज भुगतान में चूक की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 08:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) मामले में 6.07 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान नहीं कर पायी है।

एफईएल ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि भुगतान की नियत तारीख 20 जून, 2022 थी।

सूचना में कहा गया है, "कंपनी 20 जून, 2022 को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर ब्याज के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही है।

किशोर बियानी के नेतृत्त्व वाले फ्यूचर समूह की कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में कई भुगतानों में चूक की है।

नवीनतम चूक 120 करोड़ रुपये की राशि के लिए जारी प्रतिभूतियों के ब्याज से जुड़ी है।

इसमें कहा गया है कि एफईएल ने 20 दिसंबर, 2021 से 19 जून, 2022 की अवधि के लिए ब्याज भुगतान में चूक की है।

डिबेंचर पर ब्याज दर प्रति वर्ष 10.15 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में एफईएल ने अपने 29 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए 1.41 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News