5जी नीलामी : दूरसंचार कंपनियों ने निजी उपयोग वाले नेटवर्क पर जताई चिंता

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 07:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) दूरसंचार कंपनियों ने 5जी नीलामी को लेकर सोमवार को आयोजित बोली पूर्व सम्मेलन में निजी उपयोग वाले नेटवर्क (कैप्टिव) को लेकर तकनीकी सवाल उठाये और चिंता जताई।
सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार विभाग की तरफ से आयोजित बोली पूर्व सम्मेलन में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियां ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में दूरसंचार कंपनियों की तरफ से उठाए गए प्रमुख मुद्दों में से एक निजी उपयोग वाले नेटवर्क से संबंधित है। इन कंपनियों ने नेटवर्क क्रियान्वयन दायित्वों से संबंधित मामलों और स्पेक्ट्रम आरक्षित करने के तरीके पर भी अधिक स्पष्टता मांगी है।
रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के देशभर में 114 करोड़ ग्राहक है। ये कंपनियां अब 5जी सेवाएं शुरू करने में जुटी हुई हैं।
केंद्र सरकार ने पांचवी पीढ़ी (5जी) की दूरसंचार सेवाओं के लिए 4.3 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है। यह नीलामी 26 जुलाई, 2022 को शुरू होगी।
इसके साथ ही बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा अपने खुद के इस्तेमाल के लिए 5जी नेटवर्क की स्थापना को भी मंजूरी दी गयी है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News