बीते वित्त वर्ष में भारत का कागज निर्यात 80 प्रतिशत बढ़कर 13,963 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 10:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारत से कागज और पेपरबोर्ड का निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 13,963 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। आईपीएमए के एक बयान से यह जानकारी मिली है।

वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए भारतीय कागज विनिर्माता संघ (आईपीएमए) के बयान में कहा गया है कि कागज के सभी ग्रेड के निर्यात में वृद्धि हुई है।

आईपीएमए ने कहा, "मूल्य के लिहाज से कोटेड पेपर और पेपरबोर्ड के निर्यात में 100 प्रतिशत, अनकोटेड राइटिंग और प्रिंटिंग कागज में 98 प्रतिशत, टिशू पेपर में 75 प्रतिशत और क्राफ्ट पेपर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।"
पिछले पांच वर्षों से भारत से कागज का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।

भारत द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, सऊदी अरब, बांग्लादेश, वियतनाम और श्रीलंका को कागजात निर्यात किया जाता है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News