पंजाब ने दूध खरीद का दाम बढ़ाया

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 10:44 PM (IST)

चंडीगढ़, 24 मई (भाषा) पंजाब के सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह सीमा ने डेयरी किसानों के लिए प्रति किलोग्राम दुग्ध वसा के आधार पर दूध खरीद के दाम में 55 रुपये की बढ़ोतरी करने की मंगलवार को घोषणा की।

डेयरी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया। मंत्री ने कहा कि दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी से इसके खुदरा दामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रगतिशील डेयरी किसान संघ (पीडीएफए) के तत्वावधान में डेयरी किसानों ने 21 मई को मोहाली में सार्वजनिक क्षेत्र के दुग्ध संयंत्रों पर दूध खरीद का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था।
किसान दुग्ध वसा के आधार पर खरीद मूल्य में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। हालांकि सरकार ने दूध खरीद की कीमत में 55 रुपये प्रति किलोग्राम वसा की बढ़ोतरी कर दी है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News