नीतिगत निर्णय के कारण निदेशक मंडल की सरंचना में बदलाव : फिनो पेटेक

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 05:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) फिनो पेमेंट्स बैंक की मूल कंपनी फिनो पेटेक ने सोमवार को कहा कि निदेशक मंडल की संरचना में बदलाव ‘पुनर्नियुक्ति पर नीतिगत निर्णय’ के कारण किया गया है।

फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरधारकों द्वारा दो स्वतंत्र निदेशकों को फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद कंपनी का यह बयान आया है।
फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 अप्रैल को कहा था कि उसके शेयरधारकों ने बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने और कंपनी के चार्टर (एमओए) के पूंजी खंड में बदलाव समेत स्वतंत्र निदेशकों..... महेंद्र कुमार चौहान और पुनीता कुमार सिन्हा की पुनर्नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
शेयरधारकों ने फिनो पेमेंट्स बैंक-कर्मचारी स्टॉक विकल्प नीति, 2020 में संशोधन के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया था।
फिनो पेटेक ने बयान में कहा, ‘‘मीडिया में फिनो पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल की संरचना में हाल में बदलाव के कारणों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहता है कि ये बदलाव केवल स्वतंत्र निदेशकों की पुनर्नियुक्ति पर नीतिगत निर्णय के कारण है।’’
समूह ने कहा कि बाजार की उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए नई प्रतिभा और अनुभव को पेश करने को लेकर फिनो पेटेक के निदेशक मंडल ने स्वतंत्र निदेशकों के कार्यकाल को सिर्फ एक कार्यकाल तक सीमित करने का निर्णय लिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News