कैडिला ने शारविल पी पटेल को अगले पांच साल के लिए फिर से प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 11:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कैडिला हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने शारविल पी पटेल को कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद पर पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने मनोनयन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर पटेल को 31 मार्च, 2027 तक प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी इस बारे में एक असाधारण आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी लेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News