एचएमएसआई ने ओड़िशा में 15 लाख बिक्री आंकड़ा पार किया

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 11:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि ओड़िशा में उसकी कुल बिक्री 15 लाख इकाई को पार कर गई है।
कंपनी को जहां राज्य में पहले पांच लाख ग्राहकों को जोड़ने में 15 साल लगे, वहीं 10 लाख ग्राहकों को हासिल करने में सिर्फ छह साल लगे।
एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि 32 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ व्यक्तिगत परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए, दोपहिया निर्माता अब राज्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाला दोपहिया ब्रांड है।
एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को राज्य में उनके स्थान के करीब गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News