एस्सार कैपिटल ने धातु, खनन व्यवसाय खंड के लिए अनिल कुमार चौधरी को सीईओ नियुक्त किया
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 07:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) एस्सार ग्लोबल फंड लिमिटेड के निवेश प्रबंधक एस्सार कैपिटल लिमिटेड ने शुक्रवार को अनिल कुमार चौधरी को घातु एवं खनन व्यवसाय खंड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वह कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे, और घरेलू और वैश्विक स्तर पर धातु और खनन क्षेत्र में निवेश रणनीति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’ चौधरी पहले भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे और इंटरनेशनल कोल वेंचर्स लिमिटेड (आईसीवीएल) और एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं।
वह स्टील रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी मिशन ऑफ इंडिया (एसआरटीएमआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में, वह उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की खनिज और धातु समिति के अध्यक्ष हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वह कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे, और घरेलू और वैश्विक स्तर पर धातु और खनन क्षेत्र में निवेश रणनीति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’ चौधरी पहले भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे और इंटरनेशनल कोल वेंचर्स लिमिटेड (आईसीवीएल) और एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं।
वह स्टील रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी मिशन ऑफ इंडिया (एसआरटीएमआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में, वह उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की खनिज और धातु समिति के अध्यक्ष हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भानु सप्तमी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जप, मिलेगा सेहत को लाभ

50 लाख की डकैती का खुलासा, दो नाबालिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की रिकवरी

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 हुई

मासिक कर भुगतान फॉर्म में संशोधन पर विचार करेगी जीएसटी परिषद, फर्जी आईटीसी दावों पर लगेगी रोक