एमईआईएल ने जोजिला परियोजना के तहत पांच किलोमीटर सुरंग का काम पूरा किया

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 08:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने रविवार को कहा कि उसने 18 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग परियोजना के तहत पांच किलोमीटर लंबी सुरंग का काम रिकॉर्ड 14 महीने में पूरा कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की इस परियोजना का मकसद श्रीनगर और लद्दाख के बीच पूरे साल बिना किसी रुकावट के संपर्क सुनिश्चित करना है।

इस परियोजना को एमईआईएल क्रियान्वित कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News