टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री तीसरी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:51 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में समूह के वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 2,85,445 इकाई रही। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि टाटा मोटर्स के सभी व्यावसायिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की चालू वित्त वर्ष में वैश्विक थोक बिक्री 1,02,772 इकाई रही जो इससे पहले के वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है।

सभी यात्री वाहनों के लिए वैश्विक थोक बिक्री का आंकड़ा 1,82,673 इकाई है जो एक साल पहले इसी अवधि के मुकाबले तीन फीसदी कम है।

जेएलआर की वैश्विक थोक्र बिकी का आंकड़ा 83,110 वाहन है। तीसरी तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 13,518 इकाई जबकि लैंड रोवर की 69,592 इकाई रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News