स्टार्टअप कंपनी मैटर गुजरात में करेगी 1,500 करोड़ रुपये का निवेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:35 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन समाधान और ऊर्जा भंडारण प्रदाता स्टार्टअप कंपनी मैटर की गुजरात में अगले पांच साल में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहन और ऊर्जा भंडारण समाधान के क्षेत्रों में निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

मैटर ने कहा, ‘‘इसमें से 1,200 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक वाहन में और 300 करोड़ रुपये ऊर्जा भंडारण में निवेश किये जाएंगे। इस निवेश से अगले पांच साल में राज्य में 4,000 नौकरियां सृजित होंगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News