कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच गठबंधन तय, राहुल गांधी से मिले विजय सरदेसाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिसके साथ ही अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर अंतिम मुहर लग गई।
सरदेसाई के अलावा जीएफपी के विधायक विनोद पालयेकर और निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने भी गांधी ने मुलाकात की और आरोप लगाया कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार “भ्रष्ट” है।
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडुराव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और आने वाले दिनों में सीटे बंटवारे पर भी निर्णय हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां गोवा को भाजपा के कुशासन से मुक्त कराना चाहती हैं। दोनों साथ मिलकर लड़ेंगी और गोवा में एक साफ-सुथरी तथा पारदर्शी सरकार देंगी।’’
उधर, सरदेसाई ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ अपने साथियों के साथ आज राहुल गांधी से मुलाकात की। हमने गोवा में भाजपा के भ्रष्ट, अक्षम और अलोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए जनता की तरफ से संकल्पित और एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई।’’
गोवा में अगले साल फरवरी-मार्च में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है। कांग्रेस, जीएफपी के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में है। कांग्रेस और जीएफपी के बीच पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत होने की खबरें थीं।
गुंडुराव ने कहा, ‘‘फिलहाल जीएफपी के साथ गठबंधन तय हो गया है। आने वाले दिनों में कुछ अन्य दलों के साथ भी बात बन सकती है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News