अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विपीन सोंधी ने इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विपीन सोंधी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर धीरज हिंदुजा ने तत्काल प्रभाव से कार्यकारी चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला है।
अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अगले सीईओ और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति को लेकर निदेशक मंडल जल्द ही बैठक करेगा।
कंपनी ने कहा, "व्यापार में निरंतरता और एक निर्बाध परिवर्तन में सहायता के लिए निदेशक मंडल ने धीरज हिंदुजा से तत्काल प्रभाव से कार्यकारी चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने का अनुरोध किया है।"
हिंदुजा वर्तमान में गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक चेयरमैन के रूप में काम कर रहे हैं। सोंधी 31 दिसंबर, 2021 को पद छोड़ देंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News