आर्थिक पुनरुद्धार के लिए ब्रिक्स देशों को आपसी सहयोग बढ़ाना होगा: मुख्य आर्थिक सलाहकार

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिक्स देशों को आर्थिक पुनरुद्धार, वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने और भविष्य की अनिश्चितताओं से बचाव के लिए आपसी सहयोग को बढ़ाना होगा।

उन्होंने निवेश के माहौल में और सुधार लाने एवं पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने तथा सीमा पार नियामक तंत्र स्थापित करने की जरूरत को भी रेखांकित किया।

सुब्रह्मण्यम ने कहा, "भविष्य की अनिश्चितताओं और जोखिमों से बचाव करते हुए ब्रिक्स (देशों की) अर्थव्यवस्थाओं के पुनरुद्धार और वृहद आर्थिक एवं वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में काम करना बेहद जरूरी है।"
उन्होंने नीति अनुसंधान संस्थान ‘रिसर्च एंड इंफोरमेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज’ द्वारा आयोजित ब्रिक्स वर्चुअल इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में यह बात कही।

ब्रिक्स पांच विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। इसके सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News