एडीबी ने कोविड रोधी टीके की खरीद के लिए भारत को 1.5 अरब डालर के ऋण को मंजूरी दी

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 03:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए भारत को 1.5 अरब डॉलर (लगभग 11,185 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है।

बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, "एडीबी ने भारत सरकार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी टीके खरीदने में मदद करने के लिए 1.5 अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी।"
एडीबी ने कहा कि कोविड रोधी टीके की खरीद के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर का सह-वित्त दिए जाने की उम्मीद है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News