विशाल फैब्रिक्स का अगले दो साल में 2,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 10:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) विशाल फ्रैब्रिक्स घरेलू बाजार में विस्तार और निर्यात के साथ डेनिम उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता के बीच अगले दो वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी अन्य बाजारों में भी संभावनाएं तलाश रही है।
अहमदाबाद की डेनिम कंपनी विशाल फैब्रिक्स के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विजय थडानी ने कहा कि कंपनी डेनिम उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी मौजूदा क्षमता में भी निवेश कर रही है। इससे कंपनी बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के अलावा नए निर्यात बाजारों में भी प्रवेश कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियां काफी अच्छी रही हैं और कंपनी ने 697 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया है।
अन्य कंपनियों की तरह 10,000 करोड़ रुपये के चिरिपाल समूह की कंपनी विशाल फैब्रिक्स का कारोबार भी कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुआ था।
थडानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस साल हम पहले ही 700 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल कर चुके हैं। वित्त वर्ष के दौरान हमारा 1,400 से 1,500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है। अगले वित्त वर्ष में हमारा 1,600 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रहेगा। वित्त वर्ष 2023-24 तक विशाल फैब्रिक्स 2,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनी होगी।’’
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कारोबार 967.54 करोड़ रुपये रहा था। वहीं महामारी से पहले 2019-20 में कंपनी का कारोबार 1,294.84 करोड़ रुपये रहा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News