सेबी का कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति पहचान संख्या सीमित करने का प्रस्ताव

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:32 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में नकदी को बढ़ावा देने के लिए निजी नियोजन के आधार पर जारी किए गए बॉन्ड के लिए आईएसआईएन की संख्या को और सीमित करने का सुझाव दिया।

आईएसआईएन (अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति पहचान संख्या) कोड, जिसमें 12 कैरेक्टर होते हैं, का इस्तेमाल खासतौर से शेयर, बॉन्ड वारंट और वाणिज्यिक पत्रों जैसी प्रतिभूतियों की पहचान के लिए किया जाता है।

सेबी ने एक परामर्श पत्र में कहा, ‘‘चूंकि जारीकर्ता वर्तमान में उन्हें आवंटित अधिकतम आईएसआईएन में आधे का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह महसूस किया गया है कि आईएसआईएन की सीमित करने से न केवल बॉन्ड बाजार में विखंडन कम होगा और नकदी प्रीमियम बढ़ेगी, बल्कि इससे जारीकर्ताओं और निवेशकों, दोनों को फायदा होगा।’’
सेबी ने कहा कि इसलिए निजी नियोजन के आधार पर जारी कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए प्रति वित्त वर्ष में परिपक्व होने वाले आईएसआईएन की संख्या को और सीमित करने का प्रस्ताव किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News