बायोकॉन का दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रु

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:31 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रुपये हो गया।

बेंगलुरु की कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बायोकॉन लिमिटेड ने एक बयान में कहा, हालांकि परिचालन से राजस्व दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,750 करोड़ रुपये था।
बायोकॉन लिमिटेड की एक्जिक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, "महामारी का असर कम होने और आपूर्ति श्रृंखला की दशाओं में सुधार के साथ, मेरा मानना ​​है कि कारोबार के तीनों ही वर्ग - जेनरिक, बायोसिमिलर और अनुसंधान सेवाएं, वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही (अक्टूबर 2021-मार्च 2022) में सतत वृद्धि के लिए सही स्थिति में हैं।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News