विटोल ने सन मोबिलिटी में पांच करोड़ डॉलर का निवेश किया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन ऊर्जा अवसंरचना कंपनी सन मोबिलिटी ने बुधवार को कहा कि उसने वैश्विक स्वतंत्र ऊर्जा व्यापारी कंपनी और शून्य-उत्सर्जन एवं नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों की निवेशक विटोल से पांच करोड़ डॉलर (लगभग 370 करोड़ रुपये) का निवेश हासिल किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विटोल का यह रणनीतिक निवेश पूरे भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में सन मोबिलिटी की सेवाओं में तेजी लाने और उनके विस्तार में मदद करेगा।

कंपनी ने कहा कि अपनी सेवा की पेशकश के तहत वह स्वैप प्वाइंट (बैटरी स्वैपिंग स्टेशन) की संख्या बढ़ाकर, विभिन्न मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ साझेदारी करके, नए बिजनेस मॉडल पेश करने के लिए विभिन्न फ्लीट ऑपरेटरों और वितरकों के साथ सहयोग करके और अधिक वाहनों को जोड़कर सभी प्रमुख शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी।

इस समय देश के 15 शहरों में कंपनी के 65 स्वैप प्वाइंट हैं। स्वैप प्वाइंट या बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी की जगह नयी बैटरी लगायी जाती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News