चार दिन में निवेशकों की पूंजी 6.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 07:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 6,09,840.74 करोड़ रुपये बढ़ी है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 148.53 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,284.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। चार दिन में सेंसेक्स में 1,094.58 अंक का उछाल आया है।
इन चार कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,09,840.74 करोड़ रुपये बढ़कर 2,68,30,387.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘वैश्विक संकेतकों के अनुरूप शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटों में कुछ लिवाली का सिलसिला चलने से बाजार अंतत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News