एस्ट्राजेनेका कम्पनी को सेलुमेटिनिब कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए डीजीसीआई से मिली मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 11:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) औषधि निर्माता कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया’ ने रविवार को कहा कि उसे सेलुमेटिनिब कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारतीय औषधि नियामक एजेंसी से मंजूरी मिल गई है।
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने एक नियामक दस्तावेज में कहा कि कंपनी को सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फॉर्म सीटी-20 में अनुमति मिल गई है।
कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के मिलने से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News