विदेशों में तेजी के रुख से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल तिलहन तथा बिनौला, कच्चा पॉम तेल और पामोलीन तेल कीमतों सहित लगभग सभी तेल तिलहनों में सुधार का रुख दिखा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.25 प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल लगभग 1.25 प्रतिशत की तेजी देखी गई। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

उन्होंने कहा कि देश की मंडियों में सरसों की आवक कम हो रही है। सरसों की आवक बुधवार को घटकर एक लाख 90 हजार बोरी के लगभग रह गई। उधर, सरसों की बढ़ती मांग के बीच स्टॉक की कमी होने से सलोनी, आगरा और कोटा में सरसों तिलहन के दाम 9,300 रुपये से बढ़ाकर 9,350 रुपये प्रति क्चिन्टल तक बोले गये।
सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर मंडी में सोमवार को सोयाबीन की आवक 50,000 बोरी से घटकर मंगलवार को लगभग 10,000 बोरी रह गई जो बुधवार को और घटकर लगभग 8,000 बोरी ही रह गई है। किसान कम दाम पर बिकवाली करने से बच रहे हैं और मंडियों में माल कम ला रहे हैं। तेल संयंत्रों के पाइपलाइन में भी सोयाबीन तेल की कमी है। सोयाबीन पेराई करने वाले संयंत्रों की मांग बढ़ने और शिकागो एक्सचेंज में तेजी के कारण सोयाबीन तेल तिलहनों में भी मजबूती रही।

उन्होंने कहा कि गुजरात की मांग बढ़ने से बिनौला तेल के भाव भी सुधार दर्शाते बंद हुए। जबकि आवक कम होने से मूंगफली तेल तिलहन के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 8,750 - 8,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,825 - 6,970 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,670 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,400 - 2,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,675 -2,725 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,760 - 2,870 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,210 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,910 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,800 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,380 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,950 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 6,200 - 6,500, सोयाबीन लूज 6,000 - 6,200 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News