सुधार उपायों पर दिशानिर्देश जारी होने के बाद वोडाफोन आइडिया कोष जुटाने को बोर्ड की मंजूरी लेगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) वोडाफोन आइडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र के सुधार उपायों पर सरकार की तरफ से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये जाने के बाद कंपनी कोष जुटाने के लिये नये सिरे से निदेशक मंडल की मंजूरी लेगी।
इसके साथ ही कंपनी के प्रवर्तकों को कोष जुटाने के इस दौर में भागीदारी का मौका मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविंदर टक्कर ने पीटीआई- भाषा से कहा कि कंपनी कारोबार में निवेश बढ़ाने और बाजार में प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिये तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब सरकार की तरफ से वास्तविक दिशानिर्देश जारी कर दिये जायेंगे उसके बाद ही कंपनी अपनी व्यवसाय योजना को उसके मुताबिक आगे बढ़ायेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News