त्रेहन ग्रुप गुरुग्राम में 320 लक्जरी अपार्टमेंट बनाने में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी त्रेहन ग्रुप ने मंगलवार को कहा कि वह गुरुग्राम में 320 लक्जरी अपार्टमेंट विकसित करने में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस अपार्टमेंट में एक मंजिल पर एक ही फ्लैट होगा।

कंपनी ने अलवर, भिवाडी, तापुकारा, नीमराना, नवी मुंबई और फरीदाबाद में कई परियोजनाएं विकसित की हैं। वह अब गुरुग्राम के जमीन-जायदाद बाजार में दस्तक दे रही हैं।
त्रेहन ग्रुप के चेयरमैन हर्ष त्रेहन ने कहा कि कंपनी गुरुग्राम में विभिन्न जगहों पर 250 करोड़ रुपये के निवेश से मकान बनाएगी। इन मकानों में लक्जरी अपार्टमेंट होंगे जिसमें एक मंजिल पर एक ही फ्लैट होगा।

ये फ्लैट 217 वर्ग गज से लेकर 676 वर्ग गज के होंगे। इनकी कीमत 1.27 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये तक होगी।
हर्ष ने कहा, ‘‘बिल्डर फ्लोर बाजार फिलहाल काफी बिखरा हुआ है। मकान खरीदारों की तरफ से बढ़ती मांग को देखते हुए हमने इसे संगठित रूप देने का निर्णय किया है।’’
उन्होंने कहा कि कम ऊंचाई वाले इन फ्लैटों को 15 महीने में खरीदारों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News